logo

तिसाया ग्राम पंचायत के गाँव में स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई

सीसवाली/बारा।क्षेत्र में चुनाव आयोग के आदेश अनुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बांरा के निर्देश अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत तिसाया के आंगनबाड़ी केंद्र पटपड़ा, श्रीनाल, धूमरखेड़ी, तिसाया, कनाड़ा, रामपुरिया बड़ोद आदि में रंगोलियां सजाकर, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्वीप गतिविधियों में ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नागर,बी एल ओ, सत्यनारायण वैष्णव, सतीश चन्द्र तिवारी, प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह आदि ने उपस्थित महिलाओं, अध्यापकों, ग्रामवासियों को आगामी लोकसभा चुनावों में 26 अप्रेल को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई। तथा मतदाताओं से बिना दबाव,लालच,प्रभोलन में आकर निष्पक्ष निडर होकर मतदान केंद्र पर जाकर सबसे पहले वोट डाले।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख द्वारा उपस्थित महिलाओं को मतदान की शपथ, एवं संकल्प लिया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनाल स्कूल में बच्चों ने रैली निकाली गई। मतदान शपथ ग्रहण समारोह में बूथ लेवल अधिकारी सत्यनारायण वैष्णव, सतीश चन्द्र तिवारी, प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह तंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,कमला बाई, सहयोगिनी सीमा मीणा, गिरिराज बाई, धूमरखेड़ी, कृष्णा गौतम आशा सहयोगिनी, राममूर्ति मीणा कार्यकर्ता तिसाया, सुनिता मीणा आशा सहयोगिनी, कमलेश मीणा कार्यकर्ता पटपड़ा,लीला बाई आशा सहयोगिनी, प्रधानाध्यापक प्रेमचंद मीणा पटपड़ा, केदारलाल मीणा बी एल ओ पटपड़ा, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नागर, सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे। स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सांयकाल सार्वजनिक खाल तिसाया व ग्राम धूमरखेड़ी तलाव पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथीन,समेत ग्राम की महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगी। वहीं स्वीप गतिविधियों के कार्यक्रम की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नागर ने सभी ग्रामवासियों महिलाओं को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय सभी विभागों के कार्मिकों को चुनाव आयोग द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम में समय निकालकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।

0
1358 views